Traffic Rules: Right of traffic police to extract car keys? Must know 5 rules, will not eat cheats

 


Traffic Rules: ट्रैफिक पुलिस को कार की चाबी निकालने का अधिकार? जरूर जान लें 5 नियम, नहीं खाएंगे धोखा

Traffic Rules you must know: सड़क पर वाहन चलाते समय हमें अक्सर ट्रैफिक पुलिस वाले रोक लेते हैं. अगर हम नियमों के मुताबिक चल रहे हैं और गलत नहीं है तो हमें डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन दुर्भाग्य से, भारत में पुलिस की बदसलूकी के कई मामले हम सुनते रहते है. ऐसे समय में, एक वाहन चालक होने के नाते हमें अपने अधिकारों को जानना बहुत जरूरी है. यहां हम आपको वाहन की चाबी निकालने से लेकर बाकी जरूरी नियमों के बारे में बता रहे हैं.

इन डाक्यूमेंट्स को जरूर रखें साथ
कुछ जरूरी दस्तावेज है जो हमेशा आप को वाहन चलाते समय अपने साथ रखने चाहिए.
 Registration certificate (आरसी)
 Pollution under control  (पीयूसी) 
 Insurance document
 Driving licence

इन नियमों को जानना आपके लिए जरूरी
1. पुलिस अधिकारी को हमेशा अपनी वर्दी में होना चाहिए और अगर वह वर्दी में नहीं है तो आप उनसे पहचान पत्र मांग सकते हैं. अगर वह पहचान पत्र नहीं दिखाते तो आप भी अपने डॉक्यूमेंट दिखाने से मना कर सकते हैं.
2. अगर आप पर जुर्माना लगाया जाता है, तो यह आधिकारिक रसीद बुक या ई-चालान मशीन से आना चाहिए. यदि ऐसी कोई रसीद नहीं है, तो आप एक तौर पर रिश्वत दे रहे हैं.
3. अगर ट्रैफिक पुलिस आपके किसी भी दस्तावेज को जब्त करने का फैसला करती है, तो उसकी रसीद भी मांगें.
4. एक पुलिस अधिकारी आपकी अनुमति के बिना आपकी कार की चाबियां नहीं ले जा सकता. 
5. यदि आप गाड़ी के अंदर बैठे हैं तो पुलिस आपके वाहन को टो नहीं कर सकती.

Comments

Popular posts from this blog

Senior Citizen Train Ticket Discount: Government has issued a new statement regarding giving discount to senior citizens on train tickets, know the details here

Cash Transaction Rules: Income tax rules on cash transaction between Husband-Wife and Son-Father, know rules

Have a Current/Savings Bank Account? Know the Cash Deposit Limits under Income Tax Act to avoid Penalties and Notices