जरूरी खबरHolidays In September: स‍ितंबर में 13 द‍िन बैंक और 8 द‍िन बंद रहेगा शेयर बाजार! अभी से न‍िपटा लें जरूरी काम

 


Holidays In September: सितंबर महीने में शेयर बाजार आठ द‍िन और बैंक कुल 13 द‍िन बंद रहेंगे. इन छुट‍ि्यों में शन‍िवार-रव‍िवार के अवकाश भी शाम‍िल हैं.

ये भी पढ़ें– रिलायंस AGM: देश की सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली कंपनी बनी RIL, नौकरियां देने में भी रही नंबर 1

Holidays In September 2022: अगस्‍त का महीना खत्‍म होने में चंद द‍िन बाकी हैं. स‍ितंबर में भी अगस्‍त की तरह कई द‍िन बैंक और शेयर बाजार बंद रहने वाला है. अगर आपका स‍ितंबर में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो इसकी पहले से प्‍लान‍िंग कर लें. ऐसा नहीं करने पर आपको परेशानी हो सकती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार सितंबर में रविवार छोड़कर अन्‍य छुट्ट‍ियों के ल‍िए हॉलीडे कैलेंडर जरूर चेक कर लें. इसके अलावा स‍ितंबर के महीने में शेयर बाजार में आठ द‍िन कारोबार नहीं होगा.

राज्यों के ह‍िसाब से होंगी छुट्ट‍ियां
आरबीआई (RBI) के अनुसार सितंबर में कुल 8 छुट्टियां हैं. इसके अलावा 6 द‍िन की छुट्टी शन‍िवार और रव‍िवार की होगी. इस ह‍िसाब से पूरे महीने में कुल 13 द‍िन बैंक बंद रहेंगे. हालांक‍ि ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग द‍िन हो सकती हैं. महीने के शुरुआत में देखें तो 1 सितंबर को गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) होने के कारण गोवा के पणजी में बैंक बंद रहेंगे. अन्‍य जगह बैंक खुले रहेंगे.

राज्‍यों के ह‍िसाब से छुट्ट‍ियां
इसके बाद स‍ितंबर के पहले हफ्ते में 6 सितंबर को कर्मा पूजा के कारण झारखंड में बैंकों का अवकाश रहेगा. 7 और 8 सितंबर को ओणम के कारण तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 9 सितंबर को इंद्रजाता की वजह से सिक्किम के गंगटोक में बैंकों में कारोबार नहीं होग. आरबीआई कैलेंडर के अनुसार 10 सितंबर को श्री नरवना गुरु जयंती के चलते केरल के तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे.

21 सितंबर को भी तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंकों का अवकाश रहेगा. इस द‍िन श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी. 26 सितंबर को नवरात्रि स्थापना की वजह से जयपुर और मणिपुर के इंफाल में बैंकों हॉलीडे रहेगा. इसके अलावा 24 सितंबर को चौथा शनिवार होने के बैंक‍िंग से जुड़ा काम नहीं हो पाएगा.

शेयर बाजार में 8 द‍िन नहीं होगा कारोबार
शेयर बाजार में हर हफ्ते शन‍िवार और रव‍िवार को ट्रेड‍िंग बंद रहती है. इस बार बाजार में अलग से कोई छुट्टी नहीं है. लेक‍िन हफ्ते में दो द‍िन का अवकाश होने के कारण महीनेभर में कुल आठ द‍िन कारोबार बंद रहेगा.

सितंबर में छुट्टि‍यों की ल‍िस्‍ट
1 स‍ितंबर—- गणेश चतुर्थी (दूसरा द‍िन)
4 स‍ितंबर—-रव‍िवार अवकाश
6 स‍ितंबर—-कर्मा पूजा
7 और 8 स‍ितंबर—-ओणम
9 स‍ितंबर—-इंद्रजाता
10 स‍ितंबर—-श्री नरवना गुरु जयंती / दूसरा शन‍िवार
11 स‍ितंबर—-रव‍िवार अवकाश
18 स‍ितंबर—-रव‍िवार अवकाश
21 स‍ितंबर—-श्री नारायणा गुरु समाध‍ि द‍िवस
24 स‍ितंबर—-चौथा शन‍िवार
25 स‍ितंबर—-रव‍िवार अवकाश
26 स‍ितंबर—-नवरात्र‍ि स्‍थापना

ये भी पढ़ें– सेबी ने रीट, इनविट के लिये तरजीही आधार पर आवंटन नियमों में किया बदलाव

शेयर बाजार की छुट्ट‍ियां

3 स‍ितंबर—-शन‍िवार अवकाश
4 स‍ितंबर—-रव‍िवार अवकाश
10 स‍ितंबर—-शन‍िवार अवकाश
11 स‍ितंबर—-रव‍िवार अवकाश
17 स‍ितंबर—-शन‍िवार अवकाश
18 स‍ितंबर—-रव‍िवार अवकाश
24 स‍ितंबर—-शन‍िवार अवकाश
25 स‍ितंबर—-रव‍िवार अवकाश

Source :

Comments

Popular posts from this blog

Senior Citizen Train Ticket Discount: Government has issued a new statement regarding giving discount to senior citizens on train tickets, know the details here

Traffic Challan: Despite having DL, RC and insurance, if you do not have this certificate, your challan will be deducted

New Electricity Service: Now the electricity meter will be connected to the mobile, door-to-door reading will stop